
अहमदाबाद में रोबोट करेगा ऑपरेशन. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुजरात के एक अस्पताल में रोबोट ने की सर्जरी
मरीज को नहीं होने दिया दर्द, सब है इस सर्जरी से हैरान
मरीज को था 'सिलिएक आर्टरी कंप्रेशन सिंड्रोम'
स्टर्लिग अस्पताल के गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल शल्य चिकित्सक अपूर्व व्यास ने एक बयान में शुक्रवार को कहा, "चार हाथ वाले शल्य चिकित्सा रोबोट के इस्तेमाल से मैं सिलिएक धमनी
के मूल तक पहुंचने में सक्षम रहा, जहां मानव की उंगलियां नहीं पहुंच सकतीं."
व्यास ने कहा, "मैं मरीज के स्वास्थ्य लाभ को देखकर खुश हूं. वह शल्य चिकित्सा के बाद तीसरे दिन घर चला गया."
सिलिएक धमनी में दबाव को पाचन तंत्र के दिल के दौरे जैसे हालात से तुलना की जाती है.
इसमें मरीज जैसे ही खाना शुरू करता है, उसे बहुत तेज दर्द होता है. वह शरीर की जरूरत के मुताबिक नहीं खा पाता है.
इस मामले को इस महीने के शुरू में चेन्नई में अमेरिका के गैर लाभकारी वाट्टीकुटी फाउंडेशन के द्विवार्षिक रोबोटिक शल्य चिकित्सा परिषद की बैठक में प्रस्तुत किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं