
शरारती बंदर ने चुराया टूरिस्ट का पर्स, हवा में उड़ा दिए सारे पैसे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शरारती बंदर ने चुराया टूरिस्ट का पर्स, हवा में उड़ा दिए सारे पैसे.
चीन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ये वीडियो चीन के सिचुआन के माउंट एमी का है.
VIDEO: एस्किलेटर पर इस शख्स ने किया खतरनाक Stunt, आस-पास वाले देखते रह गए
Shanghaiist की खबर के मुताबिक, ये वीडियो चीन के सिचुआन के माउंट एमी का है. जहां काफी टूरिस्ट आते हैं. यहां के बंदर काफी शरारती होते हैं. ये वीडियो चीन के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीबो पर शेयर किया गया है. आइए देखते हैं आखिर हुआ क्या था...
कार के नीचे अचानक आ गया बच्चा, CCTV में कैद हुआ ये खौफनाक हादसा
हुआ यूं कि एक टूरिस्ट वहां घूमने के लिए आया था. एक बंदर ने मौका देखकर उसका पर्स चुरा लिया और पास में ही रेलिंग पर बैठकर उसके पर्स की छान-बीन करने लगा. सारे पैसे निकालकर उसने हवा में उड़ा दिए. जिसके बाद खाली पर्स पास में ही पटक कर चल दिया. वहीं पास बैठा दूसरा बंदर ने पर्स उठा लिया. ये वीडियो मोबाइल पर एक टूरिस्ट ने ही रिकॉर्ड किया है.
ट्रेन आने से पहले बच्ची गिरी रेलवे ट्रैक पर, सीसीटीवी में कैद हुआ ये खतरनाक VIDEO
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं