विज्ञापन

सुपर से भी ऊपर... छोटी बच्ची ने भारी भरकम लहंगे में छम्मा-छम्मा पर किया इतना दमदार डांस, यूजर्स बोले- लिटिल उर्मिला

बरकत अरोड़ा द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और फैंस इस छोटी बच्ची पर प्यार और तारीफ की बौछार कर रहे हैं.

सुपर से भी ऊपर... छोटी बच्ची ने भारी भरकम लहंगे में छम्मा-छम्मा पर किया इतना दमदार डांस, यूजर्स बोले- लिटिल उर्मिला
छोटी बच्ची ने भारी भरकम लहंगे में छम्मा-छम्मा पर किया दमदार डांस

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची छम्मा छम्मा गाने पर मनमोहक डांस करती नज़र आ रही है. इस गाने को उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया था, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, इस गाने पर उर्मिला का डांस इतना कमाल का था कि देखकर लोग हैरान रह गए थे. बरकत अरोड़ा द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और फैंस इस छोटी बच्ची पर प्यार और तारीफ की बौछार कर रहे हैं.

ट्रेंडिंग क्लिप में, छोटी लड़की मैरून टॉप और काली स्कर्ट में शानदार दिख रही है, जिसे ट्रेडिशनल मल्टीकलर मांग टीका के साथ पहना गया है. वह एक परी की तरह दिख रही है. डांस के दौरान उसके फेशियल एक्सप्रेशन ने लोगों का दिल जीत लिया है. उसकी आकर्षक मुस्कान ने उसे जल्दी ही सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया है, फैंस उसकी जमकर तारीफें कर रहे हैं.

देखें Video:

शास्त्रीय और हिप-हॉप डांस में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाने वाली बरकत अरोड़ा ने कैप्शन में अपना उत्साह साझा किया: "छम्मा छम्मा." सरल लेकिन शक्तिशाली कैप्शन परफॉर्मेंस की ऊर्जा और आनंद को दर्शाता है. लोगों ने कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, "आप एक जन्मजात स्टार हैं, डार्लिंग," जबकि दूसरे ने कहा, "भगवान उसे बुरी नज़र से बचाए," और उसे "बहु-प्रतिभाशाली" होने के लिए सराहा.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: