विज्ञापन
This Article is From May 30, 2015

कम सोने से बच्चों के बौद्धिक स्‍तर पर पड़ता है विपरीत प्रभाव

कम सोने से बच्चों के बौद्धिक स्‍तर पर पड़ता है विपरीत प्रभाव
Generic Image
टोरंटो: एक नए अध्ययन से पता चला है कि अनुचित और कम निद्रा लेने से बच्चों के बौद्धिक स्तर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। कनाडा के मोंट्रियल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शोधकर्ता रोजर गॉडबाउट ने कहा, 'यह अध्ययन ज्ञान संबंधी क्षमताओं में नींद की महत्वपूर्ण भूमिका की पुष्टि करता है।'

यह अध्ययन 13 स्वलीन (ऑटिस्टिक) और 13 तंत्रिका रोग से पीड़ित (न्यूरोटिक) बच्चों पर किया गया। शोधकर्ताओं ने पता लगाया कि निद्रा के दौरान बाधा पहुंचाने से मस्तिष्क की तरंगें बाधित होती हैं, जिससे बच्चों के बौद्धिक विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

शोधकर्ताओं ने कहा कि यह निष्कर्ष दोनों समूहों के बच्चों पर किए गए। इस शोध में यह भी पता चला कि रातभर गुणवत्ता पूर्ण नींद लेने से बच्चों के बौद्धिक कामकाज को बढ़ावा मिलता है।

गॉडबाउट ने कहा, 'इस शोध से यह सिद्ध हो जाता है कि बच्चे और किशोर नींद की कमी की वजह से प्रभावित होते हैं।' यह शोध अंतरराष्ट्रीय पत्रिका 'साइकोफिजियोलॉजी' में प्रकाशित हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कम नींद, बच्‍चों की नींद, नींद की समस्‍या, बच्चों का बौद्धिक स्तर, Less Sleep, Less Sleep Harmful For Children, Research