विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2023

शेर के बाड़े में घुस गया शख्स, अगले ही पल झपट्टा मारकर घसीटता ले गया खूंखार शिकारी

वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स को शेर के बाड़े में घुसते देखा जा सकता है, लेकिन अगले ही पल जो खौफनाक मंजर सामने आता है, उसे देखने के बाद आपका भी दिल दहल उठेगा.

शेर के बाड़े में घुस गया शख्स, अगले ही पल झपट्टा मारकर घसीटता ले गया खूंखार शिकारी
बेखौफ होकर शेर के बाड़े में घुस गया शख्स, दिल दहला देगा Video

Lion Attack Viral Video: जंगली जानवरों में सबसे खूंखार और शातिर शिकारी जंगल के राजा शेर को ही माना जाता है. यही वजह है कि जानवर तो क्या इंसान भी शेर के सामने आने से कतराते हैं और अगर गलती से भी वो सामने आ जाये तो पतली गली से निकलने में भी भलाई समझते हैं. शेर ही है, जो अपने शिकार को बिजली की रफ्तार से दबोच लेता है. उसकी एक दहाड़ ही शिकार की हालत खराब करने के लिये काफी है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो शेर से पंगा लेकर खुद की ही मौत को बुलावा देते नजर आते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है.

शख्स को जबड़े में दबा लेता है शेर

इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक बुजुर्ग शख्स गलती से शेर के बाड़े में घुस जाता है, वो भी इस बात से बेखबर की, जंगली शिकारी वहीं मौजूद है. जैसे ही बुजुर्ग की नजर शेर पर पड़ती है, उसके डर के मारे हाथ-पांव फूल जाते हैं और वो अपनी जान बचाते हुए बाड़े के बाहर भागने के लिए दौड़ लगा देता है, लेकिन अगले ही पल घुसपैठ वाली हरकत से तिलमिलाया शेर बुजुर्ग को घसीटते हुए वापस बाड़े में खींच लाता है.

यहां देखें वीडियो


शेर के बाड़े में घुसना पड़ा भारी

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि, शेर द्वारा बुजुर्ग शख्स को घसीटते देख उसको बचाने के लिए चीख-पुकार मच जाती है. इस दौरान वहां मौजूद कोई भी इंसान शेर के बाड़े में घुसकर बुजुर्ग शख्स को बचाने का जोखिम नहीं उठा पाता. वीडियो में बुजुर्ग शख्स की मदद के लिए चीखते-चिल्लाते लोगों की आवाज सुनी जा सकती है. वीडियो के आखिर में शेर अपने जबड़ों में कसकर बुजुर्ग शख्स को अंदर घसीटता ले जाता है और वीडियो यही खत्म हो जाता है.

गलती से भी न करें ये भूल

वीडियो में शेर के हमले से घायल यह बुजुर्ग शख्स अब जिंदा बचा है या नहीं, इस बात की कोई जानकारी नहीं है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों की हालत खराब हो रही है. 2 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये भी देखें- ट्रैवल स्टाइल को हाई फैशन बनाने के लिए श्रद्धा कपूर, मलायका अरोड़ा और उर्वशी रौतेला पर करें भरोसा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Viral Video, Lion Attack, Animal Attack, Wild Animal Attack Video, Wild Animal Video, शेर, शेर के पिंजरे में घुसा शख्स, Viral News, Lion, Lion Viral Video, Animal Attack Video, वीडियो वायरल, शेर ने किया हमला, शेर वायरल वीडियो, Lion Eats Man Alive In Cage, Man Attacked By Lion At Zoo, Lion Attacks Man On Safari, Lion Eats Man, Man Killed By Lion In Front Of Family, Lion Attacks Man, Man Enters Lion Enclosure, Shocking Video, Horrifying Moment, Zoo Lion Video, Man Jumped In Front Of Lion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com