विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2016

टैगोर ने नहीं, एक पत्रकार ने बापू को दिया था महात्मा का खिताब : गुजरात सरकार

टैगोर ने नहीं, एक पत्रकार ने बापू को दिया था महात्मा का खिताब : गुजरात सरकार
महात्मा गांधी (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: इतिहास की किताबों में बताया जाता है कि बापू को महात्मा का खिताब गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने दिया था, लेकिन गुजरात सरकार का मत इससे अलग है। उसका कहना है कि दरअसल सौराष्ट्र के एक ‘अज्ञात पत्रकार’ ने उन्हें यह खिताब दिया था। अब यह मामला गुजरात हाईकोर्ट के विचारार्थ है।

राजकोट जिला पंचायत शिक्षण समिति ने राजस्व विभाग के पटवारी के पद के लिए जो परीक्षा आयोजित की, उसमें उसने गांधी के सचिव महादेव देसाई के पुत्र नारायण देसाई की रचनाओं का हवाला देते हुए दावा किया कि बापू को महात्मा का खिताब जैतपुर शहर के एक अज्ञात पत्रकार ने दिया था। यह परीक्षा राजकोट के साथ ही छह अन्य जिलों में भी कराई गई थी।

याचिका में कहा गया है कि प्रश्न पत्र में सवाल पूछा गया था कि ‘गांधी को सबसे पहले महात्मा का खिताब किसने दिया  और इसके लिए जो प्रारंभिक उत्तर टैगोर था, लेकिन अंतिम तौर पर इसे बदलकर ‘अज्ञात पत्रकार’ कर दिया गया।

राजकोट जिला पंचायत शिक्षण समिति की ओर से अदालत में पेश वकील हेमंत मुंशो ने अदालत को बताया कि परीक्षा के प्रश्न पत्र जिला पंचायत के अधिकारी ने नहीं बल्कि किसी बाहरी एजेंसी ने सेट किए थे और वह नारायण देसाई की आत्मकथा पर आधारित था ।

मुंशो ने कहा कि अपने जीवन के बीस सवाल महात्मा गांधी के साथ व्यतीत करने वाले नारायण देसाई ने अपनी आत्मकथा में कहा है कि उन्हें (गांधी जी को) सबसे पहले महात्मा का खिताब सौराष्ट्र के जैतपुर के रहने वाले एक ‘अज्ञात पत्रकार’ ने तब दिया था जब वे 1916 में साउथ अफ्रीका में थे और उसके बाद ही टैगोर ने उन्हें महात्मा कहना शुरू किया ।

याचिका की सुनवाई करते हुए पिछले गुरूवार को न्यायमूर्ति जे बी पार्दीवाला ने सरकार से कहा कि इस तरह की परीक्षाएं सावधानी से कराएं। उन्होंने मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 फरवरी की तारीख तय की।

अपनी याचिका में मारू ने उस प्रश्न की उत्तर की को भी चुनौती दी जिसमें पूछा गया था कि भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है । उन्होंने बताया कि इसका भी उत्तर बदलकर गंगा से ब्रह्मपुत्र कर दिया गया। दरअसल ब्रह्मपुत्र वह सबसे लंबी नदी है जो तीन देशों में बहती है जबकि गंगा भारत की सबसे लंबी नदी है। उन्होंने एक सवाल में उत्तर की में लिखे गलत ‘शब्द वर्ग’ के इस्तेमाल को भी चुनौती दी है। उसमें पूछा गया है कि माउंट एवरेस्ट के पहले कौन-सा शब्द वर्ग आता है। इसमें भी सही जवाब ‘दि’ की जगह ‘ए’ कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रविंद्रनाथ टैगोर, महात्मा गांधी, पत्रकार, महात्मा का खिताब, Rabindranath Tagore, Mahatma Gandhi, Mahatma Title
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com