नई दिल्ली:
क्या आप जानते हैं, हमारी हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री, यानी बॉलीवुड को कौन चला रहा है...?
हम जानते हैं, आपके पास इस सवाल का जवाब होना मुश्किल है, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन कहे जाने वाले गूगल के पास इसका जवाब मौजूद है, और वह गोलमोल जवाब है - सलमान खान...
हालांकि गूगल यह नाम जवाब के तौर पर नहीं परोस रहा है, लेकिन जैसे ही आप गूगल पर तलाश करते हैं, 'Who runs Bollywood' (बॉलीवुड को कौन चलाता है), वह हमेशा की तरह जवाबों की एक लिस्ट यूज़र के सामने परोस देता है, लेकिन सबसे ऊपर आता है 'गूगल डायरेक्ट' की ओर से दिया गया जवाब, जो दरअसल बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार को वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में कोर्ट से सज़ा सुनाए जाने की ख़बर का लिंक है, लेकिन इस लिंक में सलमान खान का नाम बाकी सारी तहरीर के मुकाबले मोटे, यानी 'बोल्ड' अक्षरों में दिखाई देता है, जो कहीं न कहीं कम जानकार यूज़र को यह भ्रम दे सकता है कि उसके 'मूल सवाल' का जवाब यही नाम है...
वैसे, गूगल के सर्च इंजन इस तरह के अजीबोगरीब जवाब पहले भी परोसते रहे हैं, और अब भी परोस रहे हैं... अगर आप इसी सवाल की तरह लिखें, 'who runs the world' (दुनिया को कौन चलाता है), तो आपके पास 'गूगल डायरेक्ट' की ओर से कोई जवाब नहीं आता, लेकिन पहला लिंक पॉप सिंगर और हॉलीवुड अभिनेत्री बियॉन्से नॉलेस के एक लोकप्रिय वीडियो का आता है...
लेकिन 'गूगल डायरेक्ट' की ओर से सबसे दिलचस्प जवाब मिलता है, ऐसा ही सवाल अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री हॉलीवुड के बारे में करने पर, यानी 'Who runs Hollywood' (हॉलीवुड को कौन चलाता है)... इस सवाल पर 'गूगल डायरेक्ट' जवाब देता है - यहूदी (Jews)... हालांकि यह भी एक समाचार का लिंक है, जो 'NewObserverOnline.com' पर जुलाई, 2014 में प्रकाशित हुआ था...
इस सवाल के जवाबों से जुड़ी एक और दिलचस्प बात यह है कि 'गूगल डायरेक्ट' के इस इन्फोबॉक्स के बाद जो 10 नतीजे पहले पेज पर गूगल आपके सामने परोसेगा, उनमें से भी पांच कहते हैं 'यहूदी हॉलीवुड को चलाते हैं', एक का कहना होता है 'इल्युमिनाटी हॉलीवुड को चलाते हैं', और एक जवाब है 'समलैंगिक यहूदी हॉलीवुड को चलाते हैं'...
सो, अब हम नहीं जानते कि गूगल इन जवाबों को 'सही' करने के लिए अपने सर्च एल्गोरिदम (Google Search Algorithm) में अगला बदलाव कब लाने वाला है, लेकिन तब तक ऐसे ही सवाल तलाशिए, और जवाबों को पढ़कर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाइए...
हम जानते हैं, आपके पास इस सवाल का जवाब होना मुश्किल है, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन कहे जाने वाले गूगल के पास इसका जवाब मौजूद है, और वह गोलमोल जवाब है - सलमान खान...
हालांकि गूगल यह नाम जवाब के तौर पर नहीं परोस रहा है, लेकिन जैसे ही आप गूगल पर तलाश करते हैं, 'Who runs Bollywood' (बॉलीवुड को कौन चलाता है), वह हमेशा की तरह जवाबों की एक लिस्ट यूज़र के सामने परोस देता है, लेकिन सबसे ऊपर आता है 'गूगल डायरेक्ट' की ओर से दिया गया जवाब, जो दरअसल बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार को वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में कोर्ट से सज़ा सुनाए जाने की ख़बर का लिंक है, लेकिन इस लिंक में सलमान खान का नाम बाकी सारी तहरीर के मुकाबले मोटे, यानी 'बोल्ड' अक्षरों में दिखाई देता है, जो कहीं न कहीं कम जानकार यूज़र को यह भ्रम दे सकता है कि उसके 'मूल सवाल' का जवाब यही नाम है...
वैसे, गूगल के सर्च इंजन इस तरह के अजीबोगरीब जवाब पहले भी परोसते रहे हैं, और अब भी परोस रहे हैं... अगर आप इसी सवाल की तरह लिखें, 'who runs the world' (दुनिया को कौन चलाता है), तो आपके पास 'गूगल डायरेक्ट' की ओर से कोई जवाब नहीं आता, लेकिन पहला लिंक पॉप सिंगर और हॉलीवुड अभिनेत्री बियॉन्से नॉलेस के एक लोकप्रिय वीडियो का आता है...
लेकिन 'गूगल डायरेक्ट' की ओर से सबसे दिलचस्प जवाब मिलता है, ऐसा ही सवाल अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री हॉलीवुड के बारे में करने पर, यानी 'Who runs Hollywood' (हॉलीवुड को कौन चलाता है)... इस सवाल पर 'गूगल डायरेक्ट' जवाब देता है - यहूदी (Jews)... हालांकि यह भी एक समाचार का लिंक है, जो 'NewObserverOnline.com' पर जुलाई, 2014 में प्रकाशित हुआ था...
इस सवाल के जवाबों से जुड़ी एक और दिलचस्प बात यह है कि 'गूगल डायरेक्ट' के इस इन्फोबॉक्स के बाद जो 10 नतीजे पहले पेज पर गूगल आपके सामने परोसेगा, उनमें से भी पांच कहते हैं 'यहूदी हॉलीवुड को चलाते हैं', एक का कहना होता है 'इल्युमिनाटी हॉलीवुड को चलाते हैं', और एक जवाब है 'समलैंगिक यहूदी हॉलीवुड को चलाते हैं'...
सो, अब हम नहीं जानते कि गूगल इन जवाबों को 'सही' करने के लिए अपने सर्च एल्गोरिदम (Google Search Algorithm) में अगला बदलाव कब लाने वाला है, लेकिन तब तक ऐसे ही सवाल तलाशिए, और जवाबों को पढ़कर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाइए...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गूगल सर्च इंजन, सलमान खान, बॉलीवुड, यहूदी, हॉलीवुड, गूगल पर गलत जवाब, Google Search, Salman Khan, Bollywood, Jews Run Hollywood, Who Runs Bollywood