विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2016

विचित्र बीमारी से ग्रस्त 18 महीने का बच्चा, वजन 22 किलो, नहीं होता पेट भर जाने का अहसास

विचित्र बीमारी से ग्रस्त 18 महीने का बच्चा, वजन 22 किलो, नहीं होता पेट भर जाने का अहसास
प्रतीकात्मक फोटो
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले एक बच्चे की उम्र सिर्फ 18 महीने की है लेकिन उसका वजन 22 किलोग्राम है। वह एक दुर्लभ विकार से पीड़ित है जिसकी वजह से उसका वजन असामान्य तौर पर बढ़ गया है। श्रीजीत हिंगांकर के माता पिता इलाज के लिए उसे शहर के जसलोक अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टरों ने दावा किया कि यह भारत में दूसरा रिकॉर्डेड मामला है।

जन्म के समय था सामान्य
बच्चे के मामले को देखने वाले डॉक्टर ने कहा कि बच्चे में लेप्टिन नाम के हार्मोन की कमी का पता चला है जिस वजह से उसका मस्तिष्क पूर्ण रूप से यह नहीं समझ पाता है कि पेट भर गया है और खाना खाना बंद कर देना चाहिए। इस बीमारी का उपचार फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है। श्रीजीत का जब जन्म हुआ था तब उसका वजन 2.5 किलोग्राम था। पहले छह महीनों में उसका वजन बढ़कर चार किलोग्राम हो गया। 10 महीनों में बच्चे का वजन बढ़कर 17 किलोग्राम हो गया और अब वह 22 किलोग्राम का है। बच्चे का असामान्य तरीके से वजन बढ़ने से हैरान पूणे निवासी उसके माता-पिता उसे इलाज के लिए मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल लेकर आए।

सांस फूलती है, खाना न मिले तो रोने लगता है
बच्चे की मां रूपाली हिंगांकर ने कहा, ‘‘श्रीजीत का अक्सर सांस फूलता है और वह न खुद से बैठ सकता है और न खड़ा हो सकता है। अगर मैं उसे खाना नहीं दूं तो वह रोने और चिल्लाने लगेगा। फिलहाल उसकी दवाइयां ब्रिटेन से मंगा रहे हैं।’’ अस्पताल में श्रीजीत का मामला देख रहे एंडोक्राइनोलॉजिस्ट और बाल रोग विशेषज्ञ अभिषेक कुलकर्णी ने आज कहा कि वह एक दुलर्भ स्थिति से पीड़ित है और इस परेशानी से प्रभावित होने वाला वह देश का दूसरा बच्चा है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दुर्लभ बीमारी, पुणे, 18 महीने के बच्चे का वजन 22 किलो, Rare Disease, 18 Month Old Child Of 22 Kg