रियाद:
यमन के पूर्वोत्तरी मारिब प्रांत में हौत्ती विद्रोहियों की ओर से एक सैन्य अड्डे पर किए गए मिसाइल हमले में सऊदी अरब के 10 सैनिक मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने 'अल अरबिया टीवी' चैनल के हवाले से शनिवार को बताया कि यह मार्च में शिया हौती विद्रोहियों को निशाना बनाने के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन की ओर से शुरू किए गए हवाई अभियान में अब तक हुई सर्वाधिक मौतें हैं।
हवाई हमला शुक्रवार को उस वक्त हुआ, जब हौती विद्रोहियों ने एक सैन्य शिविर पर मिसाइल दागी और हथियार गोदाम पर धावा बोल दिया। इसमें सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के सैनिक मारे गए।
गठबंधन सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर अहमद असिरी ने शनिवार को 10 सैनिकों के मरने, जबकि कुछ अन्य सैनिकों के घायल होने की पुष्टि की। घायल सैनिकों में से अधिकांश को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह घटना गठबंधन सेना को यमनी नागरिकों को स्थिरता दिलाने में मदद मुहैया कराने से नहीं रोक पाएगी।
अल अरबिया टीवी चैनल की ओर कहा गया कि इस हवाई हमले के जवाब में गठबंधन सेना ने यमन भर में फैले ईरान समर्थित हौतियों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने 'अल अरबिया टीवी' चैनल के हवाले से शनिवार को बताया कि यह मार्च में शिया हौती विद्रोहियों को निशाना बनाने के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन की ओर से शुरू किए गए हवाई अभियान में अब तक हुई सर्वाधिक मौतें हैं।
हवाई हमला शुक्रवार को उस वक्त हुआ, जब हौती विद्रोहियों ने एक सैन्य शिविर पर मिसाइल दागी और हथियार गोदाम पर धावा बोल दिया। इसमें सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के सैनिक मारे गए।
गठबंधन सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर अहमद असिरी ने शनिवार को 10 सैनिकों के मरने, जबकि कुछ अन्य सैनिकों के घायल होने की पुष्टि की। घायल सैनिकों में से अधिकांश को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह घटना गठबंधन सेना को यमनी नागरिकों को स्थिरता दिलाने में मदद मुहैया कराने से नहीं रोक पाएगी।
अल अरबिया टीवी चैनल की ओर कहा गया कि इस हवाई हमले के जवाब में गठबंधन सेना ने यमन भर में फैले ईरान समर्थित हौतियों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यमन, हौत्ती विद्रोही, सऊदी अरब, मिसाइल हमला, सऊदी सैनिक, Yemen, Houthis, Saudi Arabia, Missile Attack, Saudi Arabian Army