विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2019

ये है दुनिया का पहला 5G शहर, सबसे फास्ट इंटरनेट से यूं किया गया VIDEO CALL

शंघाई के उप महापौर वू किंग ने हुआवेई के मेट एक्स स्मार्टफोन से सबसे पहले 5जी वीडियो कॉल किया. यह पहला फोल्डेबल फोन है. 

ये है दुनिया का पहला 5G शहर, सबसे फास्ट इंटरनेट से यूं किया गया VIDEO CALL
ये है दुनिया का पहला 5जी जिला
शंघाई:

चीन के शंघाई स्थित होंगकू दुनिया का पहला 5जी कवरेज और ब्रांडबैंड गीगाबाइट नेटवर्क वाला जिला बन गया है. दूरसंचार सेवा प्रदाता चाइना मोबाइल के समर्थन से यहां 5जी नेटवर्क का परीक्षण किया गया.

चाइना डेली की रपट के अनुसार, "शंघाई के होंगकू जिले में शनिवार को 5जी नेटवर्क का परीक्षण शुरू हुआ, जहां पूरी कवरेज सुनिश्चित करने के लिए तीन महीने पहले 5जी आधार स्टेशन स्थापित किए गए."

सांप को कराती है ब्रश तो मगरमच्छ का करती है मेकअप, 4 साल की बच्ची के ये VIDEO आपको कर देंगे हैरान

शंघाई के उप महापौर वू किंग ने हुआवेई के मेट एक्स स्मार्टफोन से सबसे पहले 5जी वीडियो कॉल किया. यह पहला फोल्डेबल फोन है. 

तकिए के नीचे मोबाइल रखकर सोई महिला, सुबह 4:30 पर अचानक हुआ कुछ ऐसा...

दूरसंचार व उद्योग विनियामक शंघाई म्यूनिसिपल इकॉनोमिक एंड इन्फोरमेटाइजेशन कमीशन के डिप्टी डायरेक्टर झांग जियामिंग ने कहा कि नगर में इस साल के अंत तक 5जी नेटवर्क के 10,000 स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य है और 2021 तक 5जी आधार स्टेशनों की संख्या 30,000 से अधिक होगी. 

VIDEO: मोबाइल से हो सकता है कैंसर!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com