बीजिंग:
चीन ने नई पीढ़ी के रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया जो भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों के लिए अधिक भार (पेलोड) ले जा सकता है।
सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार (लांग मार्च.7) राकेट 53 मीटर लंबा है और इसका वजन 597 टन है। इसका प्रक्षेपण वेनचांग प्रक्षेपण केंद्र से किया गया।
प्रक्षेपण के 10 मिनट बाद इसका पेलोड रॉकेट से अलग हो गया और अंडाकार कक्षा में प्रवेश कर गया। इसमें कहा गया है कि मिशन के उप मुख्य कमांडर वांग होंग्याओ ने प्रक्षेपण को सफल घोषित किया।
इस रॉकेट के चीन के अंतरिक्ष मिशनों के लिए मुख्य वाहक (कैरियर) बनने की संभावना जताई गई है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार (लांग मार्च.7) राकेट 53 मीटर लंबा है और इसका वजन 597 टन है। इसका प्रक्षेपण वेनचांग प्रक्षेपण केंद्र से किया गया।
प्रक्षेपण के 10 मिनट बाद इसका पेलोड रॉकेट से अलग हो गया और अंडाकार कक्षा में प्रवेश कर गया। इसमें कहा गया है कि मिशन के उप मुख्य कमांडर वांग होंग्याओ ने प्रक्षेपण को सफल घोषित किया।
इस रॉकेट के चीन के अंतरिक्ष मिशनों के लिए मुख्य वाहक (कैरियर) बनने की संभावना जताई गई है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, रॉकेट प्रक्षेपण, अंतरिक्ष मिशन, वेनचांग प्रक्षेपण केंद्र, China, Rocket Launch, Space Mission, Wenchang Satellite Launch Center