
- बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उच्च गुणवत्ता वाले हरिभंगा आम भेजे हैं.
- आम भेजने की यह परंपरा पिछली सरकारों से चली आ रही है, और इस बार दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव के बावजूद यह उपहार विशेष महत्व रखता है.
- बांग्लादेश ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को भी क्रमशः आम और 300 किलोग्राम हरिभंगा आम उपहार स्वरूप भेजे हैं.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम भेजे हैं. ये आम सोमवार को पहुंचने वाले हैं. यूं तो आम हर बार भेजे जाते हैं लेकिन इस बार जब दोनों देशों के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं तो इन आमों का आना खास हो गया है. बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मिले यूनुस को पीएम मोदी की तरफ से भारत विरोधी बयानबाजी और पूर्वोत्तर पर उनकी टिप्पणियों के लिए कड़ा संदेश दिया गया था. वैसे मुहम्मद यूनुस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को भी आम भेजे गए हैं.
बांग्लादेश के हाई क्वालिटी आम
हरिभंगा आम बांग्लादेश से आने वाले आमों की एक उच्च-गुणवत्ता वाली किस्म है. आम भेजने की प्रथा पिछली सरकारों के समय से चली आ रही है. बताया जा रहा है कि हरिभंगा की 1,000 किलोग्राम की खेप सोमवार को नई दिल्ली पहुंचेगी. ये आम कुछ दिनों में भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय के गणमान्य व्यक्तियों, राजनयिकों और बाकी अधिकारियों के साथ भी साझा किए जाएंगे. अंतरिम सरकार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आम भेज रही है.
मुख्य सलाहकार प्रोफेसर यूनुस ने गुरुवार को भारत के त्रिपुरा राज्य के मुख्यमंत्री और बाकी गणमान्य व्यक्तियों को उपहार के रूप में 300 किलोग्राम लोकप्रिय हरिभंगा आम भेजे. ये आम गुरुवार शाम करीब 5:15 बजे अखौरा लैंड पोर्ट के जरिये से 60 डिब्बों में पैक करके भेजे गए. हर साल, बांग्लादेश सरकार त्रिपुरा की राज्य सरकार और प्रमुख व्यक्तियों को मौसमी उपहार भेजती है.
आम के बदले अनानास
आमों के बदले में त्रिपुरा, बांग्लादेश को सद्भावना उपहार के तौर पर मशहूर और रसीले क्वीन किस्म के अनानास भेजता है. बांग्लादेश ने इस साल आमों का तोहफा विदेश मंत्रालय की तरफ से व्यवस्थित किया था और एक निर्यातक के माध्यम से पहुंचाया. अधिकारियों ने अगरतला स्थित बांग्लादेश सहायक उच्चायोग के प्रतिनिधियों को यह खेप सौंपी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं