विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2019

पठानी सूट पहने कुर्सी पर बैठे दिखे 'स्टीव जॉब्स' !, Photo देख लोग हुए हैरान, बोले - क्या जिंदा हैं एप्पल फाउंडर!

इस तस्वीर को देख हर कोई कंफ्यूज़ है कि क्या ये सच में स्टीव जॉब्स हैं? कोई कह रहा है ये स्टीव जॉब्स ही हैं क्योंकि वो कुछ भी कर सकते हैं. तो कोई लिख रहा है कि ये बिल्कुल जॉब्स लग रहे हैं. 

पठानी सूट पहने कुर्सी पर बैठे दिखे 'स्टीव जॉब्स' !, Photo देख लोग हुए हैरान, बोले - क्या जिंदा हैं एप्पल फाउंडर!
स्टीव जॉब्स
मिस्र:

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर एप्पल के फाउंडर 'स्टीव जॉब्स' की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो लाइट ब्राउन रंग की पठानी सूट पहन प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठे नज़र आ रहे हैं. इस कुर्सी पर भी वो अपनी आइकॉनिक स्टाइल यानी हाथ को होंठ पर रखे दिख रहे हैं. ये फोटो हर तरफ चर्चा में है, जिसे देख लोग कह रहे हैं कि स्टीव जॉब्स जिंदा हैं!. 

इस तस्वीर को देख हर कोई कंफ्यूज़ है कि क्या ये सच में स्टीव जॉब्स हैं? कोई कह रहा है ये स्टीव जॉब्स ही हैं क्योंकि वो कुछ भी कर सकते हैं. तो कोई लिख रहा है कि ये बिल्कुल जॉब्स लग रहे हैं. 

स्टीव जॉब्स का भारत से खास नाता, उत्तराखंड में सेब खाकर बिताए थे 15 दिन

आपको बता दें, ये तस्वीर मिस्र के एक शख्स की है जिसे देख लोग इसे स्टीव जॉब्स समझ बैठे. लेकिन ये फोटो एप्पल फाउंडर स्टीव जॉब्स की नहीं है. क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक एपल (Apple) के संस्थापक स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) का 5 अक्टूबर 2011 को 56 साल की उम्र में पैन्क्रीऐटिक कैंसर की वजह से निधन हो चुका है.

इस तस्वीर को 25 अगस्त के दिन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर किसी शख्स ने पोस्ट किया, तभी से ये खूब वायरल हो रही है. 

बता दें, एप्पल कंपनी ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. एप्पल और स्टीव जॉब्स ने 2001 से 2007 तक नए-नए प्रोडक्ट्स तैयार किए.जहां जानिए स्टीव जॉब्स से जुड़े फैक्ट्स के बारे में...ऐसे आया था स्टीव जॉब्स को iPhone बनाने का आइडिया

जानिए मरते वक्त क्या थे स्टीव जॉब्स के आखिरी शब्द, इसलिए हुई थी मौत

VIDEO: एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स का निधन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com