विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2023

OTT Releases This Week: कॉमेडी और एक्शन से भरपूर रहेगा ये हफ्ते, ओटीटी पर रिलीज होगी 11 फिल्में और वेब सीरीज

इस हफ्ते आपको ओटीटी की स्क्रीन पर दिखेगी सारा अली खान और विक्की कौशल की नोकझोंक तो मिशन रानीगंज का सांस रोक देने वाला थ्रिल भी नजर आएगा

OTT Releases This Week: कॉमेडी और एक्शन से भरपूर रहेगा ये हफ्ते, ओटीटी पर रिलीज होगी 11 फिल्में और वेब सीरीज
ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज होने वाली है यह फ़िल्में और वेब सीरीज
नई दिल्ली:

ओटीटी इस हफ्ते आपके लिए क्या सौगाते लेकर आने वाला है. इस सवाल का जवाब है ढेर सारा रोमांस, ढेर सारा थ्रिल और ये सब मिलाकर मनोरंजन का एक भरपूर डोज. इस हफ्ते आपको ओटीटी की स्क्रीन पर दिखेगी सारा अली खान और विक्की कौशल की नोकझोंक तो मिशन रानीगंज का सांस रोक देने वाला थ्रिल भी नजर आएगा. मे दिसंबर का इंटेंस ड्रामा भी फुल ऑन इंटरटेन करेगा तो इंडियाना जोन्स की एक मूवी का डिजिटल डेब्यू भी होगा.

एनीमे (November 28)

ये एनीमे सिरीज Baku Yumemakura की नॉवेल से इंस्पायर्ड है. जो 21 सदी के दौर पर रची गई एक रहस्यमयी कहानी है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

फैमिली स्विच (नवंबर 30)

वॉकर फैमिली पर बेस्ड ये एक दिलखुश करने वाला फैमिली ड्रामा है. जिसमें बढ़ती उम्र के बच्चों के साथ होने वाले एडजस्टमेंट के साथ कुछ कॉमिक ट्विस्ट एंड टर्न्स भी हैं. इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

ओब्लिटरेटेड (नवंबर 30)

ये एक शानदार एक्शन मूवी है जिसमें कॉमेडी का तड़का भी खूब सही तरीके से लगा है. लास वेगास पर मंडरा रहे खतरे को खत्म करने वाली फोर्स के आसपास घूमती इस स्टोरी में वेगस को बम ब्लास्ट से बचाना है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

शहर लखोट (नवंबर 30)

ये एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसे कुछ कारणों  अपने शहर वापस आना पड़ता है और उसके बाद शुरू होता है रहस्य रोमांच से भरपूर सफर. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

कैंडी केन लेन (दिसंबर 1)

प्राइम वीडियो पर ही आप इस कॉमेडी एडवेंचर का मजा ले सकते हैं. जिसमें एक शख्स और एक एल्फ की मुलाकात पूरे शहर में उठापटक मचा देती है.

इंडियाना जोन्स और डायल ऑफ डेस्टिनी (दिसंबर 1)

इंडियाना जोन्स फिल्म सागा के शौकीनों के लिए ये खास पेशकश है. इस सीरीज की ये पांचवी फिल्म है. जिसे अब ओटीटी पर देखा जा सकता है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं.

मे दिसंबर (दिसंबर 1)

ये फिल्म रियल लाइफ इवेंट पर बेस्ड है. जिसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

मिशन रानीगंज (दिसंबर 1)

1989 में हुए खदान ढहने के हादसे के बाद कैसे एक शख्स अपनी जान की बाजी लगाता है और लोगों की जान बचाता है, उसी पर बेस्ड है ये मूवी. जिसमें अक्षय कुमार ने रियल लाइफ कैरेक्टर का किरदार अदा किया है. इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

 स्वीट होम सीजन 2 (दिसंबर 1)

ये साउथ कोरियन सीरीज दूसरे सीजन के साथ स्क्रीन पर वापसी कर रही है. जो नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

द शिपरहर्ड (दिसंबर 1)

ये ब्रिटिश शॉर्ट ड्रामा Frederick Forsyth की नॉवेल पर बेस्ड है. जो डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर मौजूद है.

जरा हटके जरा बचके (दिसंबर 2)

विक्की कौशल और सारा अली खान की ये रोमांटिक मूवी आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com