विज्ञापन

12वीं फेल एक्टर की सेक्टर 36 नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगी बच्चों के लापता होने की कहानी

12th Fail Actor: 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों एक के बाद एक कई फिल्मों में काम कर रहे हैं और ओटीटी पर छाए हुए है. हाल ही में उनकी फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और अब नेटफ्लिक्स ने उनकी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है.

12वीं फेल एक्टर की सेक्टर 36 नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगी बच्चों के लापता होने की कहानी
12th Fail Actor: 12वीं फेल एक्टिर की नई फिल्म नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
नई दिल्ली:

12th Fail Actor Vikrant Massey Movie Sector 36: 12वीं फेल और फिर आई हसीन दिलरुबा जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर विक्रांत मैसी की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और इसका नाम सेक्टर 36 है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित, सेक्टर 36 झुग्गी बस्ती से कई बच्चों के लापता होने की कहानी है. जिसकी जांच एक पुलिस अफसर करता है और जो सच उसके सामने आता है, वो चौंकाने वाला होता है. दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा निर्मित क्राइम थ्रिलर सेक्टर 36, 13 सितंबर को रिलीज हो रही है.

नेटफ्लिक्स फिल्म सेक्टर 36 आदित्य निंबालकर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है. विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की भूमिकाओं से अलग, सेक्टर 36 में सत्ता, अपराध और सामाजिक असमानता के विषयों की पड़ताल की गई है. यह फिल्म एक पुलिस अधिकारी की एक चालाक सीरियल किलर से भिड़ंत की कहानी है.

विक्रांत मैसी की सेक्टर 36 के बारे में मैडॉक फिल्म्स के निर्माता दिनेश विजन ने कहा, 'हम नेटफ्लिक्स के साथ फिर से काम करने और सेक्टर 36 जैसी कहानी पर काम करने के लिए उत्साहित हैं, जो बेहद संवेदनशील फिल्म है. हमारे लिए, यह एक ऐसी कहानी है जिसे बताया जाना जरूरी था. यह फिल्म कई परतों वाली है, जो इंसानी दिमाग में गहराई तक उतरती है. विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल ने बेहतरीन अभिनय किया है.'

नेटफ्लिक्स इंडिया में ओरिजिनल फिल्मों की डायरेक्टर रुचिका कपूर शेख ने कहा, 'सेक्टर 36 एक ऐसी डरावनी कहानी है जो खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक आपके साथ रहेगी. डेब्यू डायरेक्टर आदित्य निंबालकर ने मनोरंजक फिल्म बनाई है, जिसमें विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की शानदार एक्टिंग ने चार चांद लगाए हैं. हमारा मानना ​​है कि यह फिल्म मानवीय व्यवहार की अपनी खोज के जरिए दर्शकों के दिलों को छू लेगी और उन्हें जो दिखता है उससे परे सोचने पर मजबूर कर देगी.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Chandu Champion: बॉक्स ऑफिस पर चित, लेकिन OTT पर हिट, कुछ यूं रंग जमा रही कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन
12वीं फेल एक्टर की सेक्टर 36 नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगी बच्चों के लापता होने की कहानी
Angry Young Men Trailer: शोले, दीवार, डॉन, त्रिशूल और दोस्ताना फेम सलीम-जावेद पर सीरीज का ट्रेलर रिलीज, प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम
Next Article
Angry Young Men Trailer: शोले, दीवार, डॉन, त्रिशूल और दोस्ताना फेम सलीम-जावेद पर सीरीज का ट्रेलर रिलीज, प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com