UPSC Student की Live In Partner ने बहुत दिमाग लगाकर किया कत्ल, पुलिस भी हैरान | Delhi News | Crime

  • 7:30
  • प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2025

Delhi Murder News: पति की हत्या करके नीले सिलेंडर में भर देने वाली मुस्कान या पति को हनीमून पर ले जाकर जान लेने की आरोपी सोनम रघुवंशी की क्रूरता और कातिल दिमाग की साजिश तो आपने सुनी ही है। अब दिल्ली की अमृता ने लिव इन पार्टनर की हत्या में जो दिमाग लगाया वह और भी ज्यादा चौंकाने वाली है। पिछले दिनों राजधानी के गांधी विहार इलाके में सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले 32 साल के एक युवक रामकेश मीणा की लाश जले हुए एक फ्लैट से बरामद हुई थी। शुरुआत में समझा गया कि एसी में ब्लास्ट या शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगी और एलपीजी सिलेंडर में धमाका भी हो गया। लेकिन जांच के दौरान जो खुलासे हुए उससे पुलिस भी हैरान रह गई।

संबंधित वीडियो