Delhi Encounter: दिल्ली आधी रात में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी.. और गोलियों की इसी बौछार के बीच 50 हजार के इनामी और दिल्ली के जंगपुरा में डॉक्टर पॉल के मर्डर में वांटेड भीम जोरा को दिल्ली पुलिस और गुरुग्राम पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में खत्म कर दिया है.. दिल्ली पुलिस की ये कार्रवाई ईस्ट ऑफ कैलाश में देखने को मिली है..