Bihar Election 2025: दरभंगा की अलीनगर विधानसभा सीट पर इस बार चर्चा में हैं बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर। लोकगायन से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली मैथिली अब राजनीति के मैदान में हैं। छठ पर्व के बीच उन्होंने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की, जहाँ लोगों ने मिथिलांचल की परंपरागत पाग पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने के अभियान की शुरुआत उनसे हुई है, और अब वे अलीनगर की जनता के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगी। विरोधियों के "बाहरी उम्मीदवार" वाले आरोपों पर मैथिली ने कहा कि मिथिला उनकी आत्मा है, और यहाँ के लोग उन्हें अपनी बेटी और बहन की तरह प्यार दे रहे हैं।