Bihar SIR News: चुनाव आयोग ने बड़ा ऐलान किया: बिहार के बाद 12 राज्यों और UTs में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) फेज 2 शुरू! आज रात 12 बजे वोटर लिस्ट फ्रीज हो गई, कल से नाम जोड़ने-हटाने का काम। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, बिहार में 7.5 करोड़ वोटर्स ने हिस्सा लिया, जीरो अपील के साथ सूची शुद्ध हुई - 70 लाख नाम कटे। अब 51 करोड़ वोटर्स वाले इन राज्यों में 5 लाख BLO घर-घर जाकर फॉर्म भरवाएंगे। प्रिंटिंग-ट्रेनिंग 28 अक्टूबर से 3 नवंबर, हाउस-टू-हाउस वेरिफिकेशन 4 नवंबर से 4 दिसंबर, ड्राफ्ट लिस्ट 9 दिसंबर को।