Banke Bihari Mandir: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के खजाने की जांच को लेकर अब बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मंदिर के तहखाने खुलने के बाद जब खजाना खाली निकला, तो श्रद्धालुओं और संत समाज में सवाल उठने लगे — क्या वहां पहले से कुछ था या नहीं? अब वृंदावन के धर्माचार्यों और संतों ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जांच नहीं हुई तो वे आमरण अनशन पर बैठेंगे। बांके बिहारी मंदिर, जो आस्था और चमत्कार का प्रतीक माना जाता है, अब एक रहस्यमयी विवाद के केंद्र में है।