SIR Voter List Revision: आज रात 12 बजे से देश के 12 राज्यों की वोटरलिस्ट फ्रीज हो जाएगी। उसमें न तो कोई नाम जोड़ा जाएगा और न ही कोई नाम हटाया जाएगा। क्योंकि चुनाव आयोग ने देश को एक बड़े शुद्धिकरण की जानकारी दी है।अशुद्ध वोटरलिस्ट का शुद्धिकरण। बिहार के बाद दूसरे चरण में 12 राज्यों की वोटरलिस्ट को शुद्ध करने का काम किया जाएगा। शाम को चार बजकर पच्चीस मिनट पर तीन चुनाव आयुक्त देश के सामने आए।उन्होंने सबसे पहले SIR के पहले चरण।बिहार में हुए वोटर शुद्धिकरण पर जानकारी दी और फिर उसके बाद दूसरी चरण की ओर बढ़े। हांलाकि SIR के सेकेंड राउंड में जिन राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश का नाम है उसमें कोई पैटर्न नहीं है।फिर भी देश के 50 करोड़ 31 लाख से अधिक वोटर शुद्धिकरण की प्रक्रिया का हिस्सा हैँ. मतलब देश की एक तिहाई आबादी अपने कागज के साथ तैयार हो जाए।