Russia Ukraine War Update: रूस ने दुनिया की पहली न्यूक्लियर पावर्ड यानी परमाणु ऊर्जा से चलने वाली क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस मिसाइल के सभी टेस्ट पूरे हो चुके हैं और ऐसी मिसाइल दुनिया के किसी देश के पास नहीं है। बताया गया कि यह मिसाइल आसमान में कई घंटों तक रही और लगभग 14,000 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने लक्ष्य को नष्ट कर दिया।