Delhi Encounter: दिल्ली के रोहिणी इलाके में बुधवार देर रात बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया. इस एनकाउंटर में बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर ढेर हो गए. मरने वालों में कुख्यात गैंग सरगना रंजन पाठक भी शामिल है, जिस पर हत्या, रंगदारी और लूट जैसे कई गंभीर मामलों में आरोप थे. जानकारी के अनुसार, रात करीब 2:20 बजे रोहिणी के बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक से पंसाली चौक के बीच हुई. पुलिस को इस गैंग की मौजूदगी की सूचना पहले से मिल चुकी थी. जैसे ही टीम ने घेराबंदी की, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में चारों बदमाश मौके पर ढेर हो गए. #delhiencounter #rohininews #bihargangsters #mostwantedcriminals #policeoperation #breakingnews #ndtvindia #crimenews #gangstershootout #delhicrime