India China Conflict: चीन भारत सीमा पर अपनी चालबाजी तेज कर रहा है! वैंटोर सैटेलाइट इमेज से खुलासा: तिब्बत के ल्हुंजे एयरबेस पर अप्रैल 2025 से 36 हार्डन एयरक्राफ्ट शेल्टर, नई एडमिन ब्लॉक्स और अप्रॉन तैयार। मैकमोहन लाइन से सिर्फ 40 किमी दूर ये बेस तवांग से 107 किमी है, जहां PLAAF लड़ाकू विमान (J-10C, J-11B) और CH-4 ड्रोन तैनात कर सकता है। पूर्व IAF वाइस चीफ एयर मार्शल अनिल खोसला ने कहा, "ये युद्ध की तैयारी है, LAC पर त्वरित हमले की क्षमता बढ़ेगी।" 2020 गलवान क्लैश के बाद रिश्ते सुधरने की कोशिशों पर ये पानी फेर रहा है।