SIR Voter List Revision: देश में वोटर लिस्ट अपडेट करने की प्रक्रिया यानी स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) का दूसरा चरण कल से शुरू हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार यह प्रक्रिया 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चलेगी, जिनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल, गोवा, लक्षद्वीप, पुड्डुचेरी और अंडमान-निकोबार शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में यह प्रक्रिया आज रात से ही शुरू हो जाएगी। 9 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जाएगी, जबकि 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी।