Delhi Ashram Case | Swami Chaitanyananda Dirty Messages: स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की तिहाड़ जेल में पहली रात कैसे बीती? तिहाड़ के 4 नंबर जेल के मुलायजा वार्ड में रखे गए बाबा को जेल का खाना रास नहीं आया। रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें तिहाड़ भेजा गया, जहां नए अपराधियों को रखा जाता है। ऐशो-आराम की जिंदगी जीने वाले बाबा के लिए जेल की सख्त दिनचर्या और खाना मुश्किल भरा रहा। जानिए तिहाड़ जेल में बाबा के पहले दिन की पूरी कहानी!