Bihar Election 2025: बिहार में वक्फ कानून को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे। उनके इस बयान के बाद बीजेपी और जेडीयू दोनों ने तेजस्वी पर तीखा हमला बोला है। चुनावी मौसम में यह मुद्दा अब सियासत के केंद्र में आ गया है और बिहार की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर रहा है।