Delhi Murder Case: दिल्ली में हुए एक दिल दहला देने वाले मर्डर केस ने सबको चौंका दिया है। पुलिस का दावा है कि फॉरेंसिक साइंस की छात्रा अमृता चौहान ने अपने लिव-इन पार्टनर और UPSC स्टूडेंट रामकेश मीणा की हत्या की साजिश रची थी। दोनों मई 2025 से साथ रह रहे थे, लेकिन अलग होने के बाद विवाद बढ़ गया। पुलिस के मुताबिक, रामकेश के पास अमृता के कुछ निजी फोटो और वीडियो थे, जिन्हें वह डिलीट नहीं कर रहा था। इसके बाद अमृता ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की — वैज्ञानिक तरीके से, जैसे किसी क्राइम सीरियल में दिखाया जाता है। तीनों ने पहले गला घोंटकर हत्या की, फिर शरीर को जलाने की कोशिश में गैस सिलेंडर का वॉल्व खोल दिया, जिससे धमाका हुआ। अमृता और उसके साथी फरार हो गए, लेकिन CCTV और कॉल डिटेल्स के ज़रिए पुलिस तक पहुंच गए। 6 अक्टूबर को हुई यह हत्या अब ‘लव, लिव-इन और धोखा’ के सबसे खौफनाक कांड में बदल चुकी है।