दिल्ली एसिड अटैक केस ने लिया सनसनीखेज मोड़। जिस लड़की पर तेजाब फेंका गया, अब उसी के पिता पर मुख्य आरोपी की पत्नी ने रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। क्या ये एसिड अटैक की जांच को भटकाने की साजिश है या इस कहानी के पीछे कोई और गहरा राज़ छिपा है? इस वीडियो में सिद्धार्थ प्रकाश के साथ समझिए इस उलझे हुए केस की हर परत।