NDTV Election Carnival: सरकार में न रहते हुए क्या Congress के लिए चुनाव होगा आसान? | Election 2024

  • 1:54
  • प्रकाशित: अप्रैल 23, 2024
Lok Sabha Election 2024: ग्रेस नेता विकास तिवारी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त होने की बात कहने वाले टंक राम वर्मा को तो टिकट भी दुर्घटनावश मिला है. वह मंत्री भी दुर्घटनावश बने. वह पहले सांसद के प्रतिनिधि थे. उसके बाद विधायक प्रतिनिधि बने. भाजपा (BJP) के आम कार्यकर्ताओं का हक मारकर जुगाड़ लगाकर वह मंत्री बने हैं. पूरे देश में कांग्रेस और अन्य दलों की गंदगियों को भाजपा अपने में समाहित कर रही है. मोदी जी कहते थे कि मैं कांग्रेस मुक्त भारत करूंगा, अब भाजपा ही कांग्रेस युक्त हो गई. महतारी वंदन के झूठ में टंकराम चुनाव जीत गए. हर चुनाव चुनौतीपूर्ण होता है. भाजपा प्रवक्ताओं को रटाकर भेजा जाता है. 15 लाख देने का वादा और 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा कहां गया. बृजमोहन अग्रवाल को रिटायर करने के लिए भाजपा ने टिकट दिया है.

संबंधित वीडियो