NT Awards 2024: आप सबके भरोसे से NDTV की टीम ने न्यूज़ टेलीविज़न (NT) अवार्ड्स में 170 में से 38 सम्मान जीते हैं, जो NDTV की विश्वसनीयता की विरासत को एक और पहचान देता है। NDTV.IN को बेस्ट न्यूज चैनल वेबसाइट के तौर पर चुना गया.. वहीं वरिष्ठ पत्रकार सुमित अवस्थी को बेस्ट न्यूज प्रेजेंटर का अवार्ड मिला इलेक्शन कार्निवाल को बेस्ट टॉक शो इलेक्शन ऐंथम को बेस्ट टीवी न्यूज नेटवर्क प्रोमो रवीश रंजन शुक्ला को बेस्ट टीवी न्यूज रिपोर्टर सच की पड़ताल, बेस्ट प्राइम टाइम न्यूज शो का अवॉर्ड मिला है