UP Elections 2027: हिंदुस्तान की राजनीति भी कमाल की होती है। बातें समाजवाद और धर्म की रक्षा से शुरु होती हैं। बातें दुनिया के हितों और वसुधैव कुटुंबकम से शुरु होती हैं और चली जाती हैं जाति को ही कुटुंब समझने वाली राजनीति पर। उत्तर प्रदेश में ऊर्जस्वी कुलश्रेष्ठ कुटुंब मिलन समारोह हुआ, जिसके कर्ता धर्ता ठाकुर, जिसमें सारे सम्मान ठाकुरों के नाम पर और सम्मान पाने वाले भी ठाकुर। आयोजक ठाकुर संयोजक ठाकुर। वक्ता ठाकुर। अब श्रोता कौन थे, ये पता नहीं। लेकिन यूपी चुनाव से डेढ़ साल पहले ये ठाकुर मिलन समारोह बड़े सियासी गणित की तरफ इशारा जरूर कर रहा है।