ईरान द्वारा इजरायल पर ड्रोन (Drone Attack) और मिसाइलों से किये गए हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बेहद बढ़ गया है. हालांकि, ईरान का कहना है कि हमारा हमला खत्म हो गया है और हम इसे जारी नहीं रखना चाहते, लेकिन अगर इज़रायल ने हमारे हितों को निशाना बनाया, तो हम ज़बरदस्त जवाब देंगे. ईरान ने एक अप्रैल को दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास पर संदिग्ध इजराइली हवाई हमले के जवाब में इजराइल पर सैंकड़ों ड्रोन और मिसाइल दागीं हैं. अब इजरायल भी इस हमले का जवाब देने की योजना बना रहा है. अमेरिका ने ईरान के इस हमले की निंदा की है और भारत ने दोनों देशों को संयम बरतने की सलाह दी है.