बिजनौर, उत्तर प्रदेश: जिले के नंदपुर गांव में एक बेहद अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गांव के मंदिर में स्थापित हनुमान मूर्ति के चारों ओर एक कुत्ता लगातार 36 घंटे से परिक्रमा कर रहा है. इस असामान्य घटना को देखने के लिए गांव और आसपास के इलाके से लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है. कई लोग इसे चमत्कार मानकर दूर-दूर से मंदिर पहुंच रहे हैं.
लगातार परिक्रमा कर रहा कुत्ता, ग्रामीण हैरान
स्थानीय लोगों के अनुसार यह कुत्ता परसों शाम करीब 4 बजे से बिना रुके मंदिर में परिक्रमा कर रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ता जहां रुक कर बैठ भी जाता है, कुछ ही समय बाद फिर उठकर दोबारा परिक्रमा शुरू कर देता है.
गांव के निवासी संजय सिंह ने बताया, “यह कुत्ता कल शाम 4 बजे से हनुमानजी की मूर्ति की परिक्रमा कर रहा है. हम लोगों ने सुबह 8 बजे इसे देखा, लेकिन गांव वालों का कहना है कि यह कल से ही लगातार ऐसा कर रहा है.”
कबूतर की मौत भी बनी चर्चा का विषय
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के दौरान एक जंगली कबूतर भी कुत्ते के ऊपर आकर बैठ गया था. संजय सिंह ने बताया कि कबूतर की बाद में मौत हो गई, लेकिन कुत्ता लगातार परिक्रमा करता रहा. ग्रामीण इसे किसी दैवी संकेत की तरह देखने लगे हैं. मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई है कि पंचायत प्रतिनिधियों को भीड़ नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचना पड़ा.
‘चमत्कार’ बताकर जुट रही भीड़
गांव के बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने पहली बार ऐसा दृश्य देखा है. कई लोग मोबाइल पर इस घटना के वीडियो बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोग दावा कर रहे हैं कि कुत्ता खाने-पीने के लिए भी ज्यादा नहीं रुक रहा और केवल परिक्रमा में लगा हुआ है.