गले में स्कार्फ चाइनीज मांझे से कैसे बचाएगा? इंदौर में महिला ट्रैफिक पुलिस ने बताया तरीका, देखें VIDEO

  • 0:47
  • प्रकाशित: जनवरी 14, 2026

इंदौर के गीता भवन चौराहे पर तैनात महिला ट्रैफिक पुलिस का अनोखा अंदाज़ आज पूरे देश में सराहना का विषय बना हुआ है. सिंगिंग कॉप्स के नाम से मशहूर महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने लाल बत्ती के दौरान राहगीरों और वाहन चालकों को चाइनीज मांझे से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक किया और उसे लेकर बेहद उपयोगी सलाह दी.

चाइनीज मांझे से बचाव का संदेश

पतंगबाजी के मौसम में चाइनीज मांझे से घायल होने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में महिला ट्रैफिक पुलिस ने एक संवेदनशील और असरदार तरीका अपनाया. ट्रैफिक सिग्नल के लाल होने पर वे वाहनों के पास जाकर लोगों को समझाती रहीं कि गले में रुमाल या स्कार्फ बांधें. टू-व्हीलर पर चलते समय गर्दन को ढककर रखें. खुले गले में सफर बिल्कुल न करें. ताकि तेज़ धार वाले चाइनीज मांझे से कोई घायल न हो.

उनकी यह पहल देखकर लोग न सिर्फ हैरान हुए बल्कि बेहद प्रभावित भी हुए. कई वाहन चालकों ने मौके पर ही उनकी तारीफ की और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. महिला ट्रैफिक पुलिस ने सिर्फ नियम नहीं बताए, बल्कि एक दोस्त की तरह लोगों से संवाद किया.