इजरायल ने गाजा में भीषण बमबारी की है. गाजा में अल रूया टावर को इजरायल ने निशाना बनाया है. IDF को जानकारी मिली थी कि हमास के आतंकी इस इमारत का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसके साथ ही IDF ने गाजा में कई सुरंगों को भी नाकाम किया है.