US President Donald Trump ने Iran को फिर से कड़ी चेतावनी दी है. Florida के Mar-a-Lago में Israeli PM Benjamin Netanyahu से मुलाकात के बाद Trump ने कहा कि अगर Iran ने अपना Nuclear Program दोबारा शुरू किया तो अमेरिका उसे पूरी तरह बर्बाद कर देगा. इसके जवाब में Iranian President Masoud Pezeshkian ने कहा है कि किसी भी हमले का जवाब 'बेहद Harsh' होगा. क्या जून में हुए 12-day war के बाद एक बार फिर Middle East में बड़ा युद्ध होने वाला है? जानिए NDTV India के इस खास वीडियो में सिद्धार्थ प्रकाश के साथ.