Israel Vs Houthi War: ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर लगातार मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है। प्रेस टीवी के दावे के मुताबिक इन हमलों ने इजरायली सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। क्या ये सिर्फ शुरुआत है? इजरायल ने दी है '10 कहर' की धमकी! क्या अब मिडिल ईस्ट जल उठेगा? इस वीडियो में जानिए पूरा सच — हूतियों की रणनीति, इजरायल का जवाब और पूरे क्षेत्र पर मंडराता युद्ध का खतरा।