Isarel का Gaza पर ताबड़तोड़ हमला: Al Sau Tower ध्वस्त, 64,000 से ज्यादा मौतें, VIRAL VIDEO | War

  • 2:30
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2025

Iran Israel War Update: इजराइल ने गाजा पर लगातार दूसरे दिन भीषण हमले किए, जिसमें अल सौ टावर को ध्वस्त कर दिया गया। 12 मंजिला मुश्ताहा टावर पर F-16 लड़ाकू विमानों ने दो हवाई हमले किए—पहला चेतावनी के लिए और दूसरा इमारत को नेस्तनाबूद करने के लिए। हमले से गाजा सिटी में अफरा-तफरी मच गई, आसमान में काला धुआं छा गया, और सैकड़ों विस्थापित लोग तंबुओं से भागने को मजबूर हुए। इजराइल का दावा है कि ये इमारतें हमास के सैन्य ठिकानों के रूप में इस्तेमाल हो रही थीं, जबकि गाजा प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे "झूठ और बर्बर आक्रमण का औचित्य" बताया 

संबंधित वीडियो