Rao Inderjeet Yadav Interview: हरियाणा के बाहुबली और मोस्ट वाटेंड गैंगस्टर राव इंद्रजीत यादव को भारत की पुलिस और जांच एजेंसियां बेसब्री से तलाश रही है. राव इंद्रजीत पर हत्या, रंगदारी, लोन सेटलमेंट, हवाला के जरिए करोड़ों की कमाई सहित कई संगीन आरोप है. रोहित गोदारा, हिंमाशु भाऊ जैसे बड़े गैंगस्टर के साथ भी राव का नाम जुड़ा है. कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय एजेंसी ED ने राव इंद्रजीत यादव के ठिकानों पर छापेमारी की. जिसमें 6.22 करोड़ कैश, करोड़ों के गहने, संपत्तियों के कई दस्तावेज भी मिले. राव इंद्रजीत अब एक इंटरनेशनल क्रिमिनल बन चुका है. भारत की एजेंसियां उसे तलाश रही है. इस बीच NDTV दुबई में रह रहे राव इंद्रजीत यादव के ठिकाने तक पहुंची.