हिज़बुल्लाह के नए चीफ नईम कासिम ने अपने पूर्व लीडर हसन नसरल्लाह की मौत की पहली बरसी पर ऐलान किया है कि वो किसी भी कीमत पर अपने हथियार नहीं डालेंगे। लेबनान की सरकार ने सेना को हिज़बुल्लाह को निहत्था करने का आदेश दिया है, जिसके बाद मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है। क्या लेबनान एक और गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा है? ईरान और इजराइल का इस मामले में क्या रोल है? इस वीडियो में जानिए पूरी कहानी, आसान भाषा में।