Iran की सड़कों पर फिर खून-खराबा, Khamenei की कुर्सी खतरे में! Trump बोले- Locked & Loaded

  • 4:44
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2026

ईरान की सड़कों पर फिर से खून-खराबा (Bloodshed in Iran) शुरू हो गया है. महंगाई के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन अब सीधे तौर पर सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई (Ayatollah Khamenei) की सत्ता को चुनौती दे रहे हैं. 12 लोगों की मौत (12 dead in clashes) और सैकड़ों गिरफ्तारियों के बाद हालात बेकाबू हैं. क्या खामेनेई की पकड़ ढीली पड़ रही है? इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने 'Locked and Loaded' वाली धमकी देकर मामले को और गंभीर बना दिया है. 2026 में ईरान क्या एक और क्रांति (Revolution) की तरफ बढ़ रहा है? देखिए सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.