Trump Warns Iran: Trump का इशारा "मदद रास्ते में है!" हमला तय? | US Military action against Iran?

  • 5:41
  • प्रकाशित: जनवरी 14, 2026

ईरान में पिछले दो हफ्तों से जारी हिंसक प्रदर्शनों ने अब एक भयानक रूप ले लिया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2,571 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के लोगों को संदेश दिया है कि 'मदद रास्ते में है', जिससे ईरान पर सैन्य हमले की संभावना बढ़ गई है। पेंटागन युद्ध के विकल्प तैयार कर रहा है और इजरायल में भी इमरजेंसी बैठकें शुरू हो गई हैं। आज के इस वीडियो में जानिए ईरान के जमीनी हालात और क्या अमेरिका सच में हमला करने वाला है? 

संबंधित वीडियो