The escalating power of Houthi rebels in Yemen, marked by a shocking decision. A Houthi-controlled military court in Sana'a has sentenced Brigadier General Ahmed Ali Abdullah Saleh, the son of the late former president, to death. He was convicted on serious charges including treason, espionage, and corruption. The court has also ordered the confiscation of all his assets. यमन में हूती विद्रोहियों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के बेटे, ब्रिगेडियर जनरल अहमद अली अब्दुल्ला सालेह को मौत की सज़ा सुना दी है। सना की एक हूती-नियंत्रित सैन्य अदालत ने अहमद सालेह को देशद्रोह, जासूसी और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोपों में दोषी पाया है। अदालत ने उनकी सारी संपत्ति जब्त करने का भी आदेश दिया है।