Yemen के मुकल्ला पोर्ट पर Saudi Arabia की बमबारी ने Gulf देशों में तनाव बढ़ा दिया है. Saudi Arabia ने दावा किया है कि UAE समर्थित अलगाववादियों (STC) के लिए भेजे जा रहे हथियारों (Weapons Shipment) को निशाना बनाया गया. इसके बाद UAE ने Yemen से अपनी सेना वापस बुलाने (UAE Army Withdrawal) का ऐलान कर दिया है. NDTV India के इस वीडियो में Siddharth Prakash से समझिए कि कैसे हधरामौत और महरा प्रांतों पर कब्जे की लड़ाई ने रियाद और अबू धाबी को आमने-सामने ला खड़ा किया है.