प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है। लेकिन सोचिए, अगर यही प्यार एक 'जुर्म' बन जाए तो? ईरान, सऊदी अरब, अफगानिस्तान, यमन, मॉरिटानिया जैसे इस्लामिक देशों में समलैंगिकता (Gay/Lesbian) की सीधी सज़ा मौत है। कहीं फांसी, कहीं कोड़े और कहीं पत्थरों से मारकर मौत। वहीं UAE और इंडोनेशिया जैसे देशों में जेल और कोड़ों की सज़ा आम बात है।