दिल्ली देश की राजधानी है लेकिन पानी के लिए देश की राजधानी दूसरों पर निर्भर है, उनमें भी सबसे ज्यादा हरियाणा (Haryana) पर. हर साल गर्मियों में इसी बात पर बहस होती है कि दिल्ली को कितना पानी चाहिए था और कितना मिला । एक तो भीषण गर्मी उसपर से पानी के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भरता और उस पर भी जोरदार सियासत । इन तीनों परिस्थितियों ने मिलकर दिल्ली को प्यासा रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और नतीजन अब सरकार समझा रही है कि पानी बचाएं कैसे? आप ये जान लीजिए की दिल्ली के1 crore 70 lakh लोगों के लिए पानी का इंतजाम किन स्रोतों से होता है । इनमें हरियाणा के मुनक CLC से सबसे ज्यादा 36.7% पानी आता है । वही मुनक DSB से 17.8 % पानी आता है । UP की अपर गंगा से 25.5 % पानी, तो वही भूमिगत जल से 13.5% और यमुना नदी से 6% पानी आता है । अगर नियत में नेकी और सफाई हो तो दिल्ली का काम इतने पानी से भी चल जाता लेकिन राजनीति और भ्रष्टाचार के टैंकर बहुत सारा पानी गायब कर देते हैं ।