Radhika Yadav Murder Case Update: गुरुग्राम के राधिका हत्याकांड को 5 दिन बीत चुके हैं, लेकिन रहस्य और गहराता जा रहा है। राधिका की मां मन्जू यादव की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। बेटी की हत्या पर एक शब्द नहीं, क्या वो सदमे में हैं या कुछ छिपा रही हैं? राधिका का भाई और घर में मौजूद रिश्तेदार भी खामोश हैं। इस बीच, राधिका की दोस्त हिमांशिका ने NDTV इंडिया से खुलासा किया कि हत्या से एक दिन पहले राधिका ने एक तस्वीर भेजी थी। क्या है उस फोटो का हत्या से कनेक्शन?