Bihar Elections 2025: बिहार में चुनाव हैं और चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट का स्पेशल रिवीजन किया जा रहा है....विपक्ष इस पर सवाल उठा रहा है। मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा है...लेकिन चुनाव आयोग की कवायद जारी है। इसी दौरान जानकारी ये आ रही है कि बिहार के वोटर लिस्ट में कुछ ऐसे लोग हैं जो बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल के हैं। ये एक बड़ा मुद्दा है- इस पर जब तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि बीजेपी ने उनकी भाषा पर सवाल उठाए....उधर पप्पू यादव ने कह दिया कि अगर चुनाव आयोग का ऐसा ही रवैया रहा तो विपक्ष को चुनाव का बहिष्कार कर देना चाहिए.