Yamuna Pollution: दिल्ली में यमुना नदी का जहरीलापन कितना बढ़ गया है इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि नदी किनारे एक बार फिर हजारों मरी हुई मछलियां मिली हैं। दो दिन पहले ही यमुना के प्रदूषण पर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की एक रिपोर्ट आई थी जिसमें ये सामने आया था कि यमुना में बीओडी यानी बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड का स्तर जनवरी 2025 में स्वीकार्य मानक से 42 गुना ज्यादा बढ़ गया है। माना जाता है कि एक स्वच्छ नदी में बीओडी की मात्रा 3 मिलीग्राम/ लीटर से कम होनी चाहिए। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में यमुना के सबसे प्रदूषित हिस्सों में से एक नजफगढ़ नाले के आउटफॉल में बीओडी का स्तर जनवरी 2025 में 127 मिलीग्राम/ लीटर हो गया जो जनवरी 2023 में 53 मिलीग्राम/ लीटर था। जो बीते 2 सालों में सबसे ज्यादा है, यानी बीते 2 सालों में ही यमुना में प्रदूषण तेजी से बढ़ा है.